जयपुरताज़ा समाचार

पिकअप में भर गौकशी (Cow slaughtering) के लिये ले जाये जा रहे 8 गौवंश कराये मुक्त

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से 8 गौवंश जिनमें 3 गाय व 4 बछड़े जिंदा व एक मृत अवस्था में, थे को मुक्त करा मैथना कठूमर स्थित हनुमान गौशाला धुनिनाथ आश्रम में सुपुर्द किये। तीन गौतस्कर भागने में सफल हो गये जिनके विरुद्ध आरबीए एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

      एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में गौतस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी ग्रामीण श्रीमन मीना के सुपरविजन व  सीओ लक्ष्मणगढ़ राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अजीत सिह के नेतृत्व में गौकशी के लिए ले जाये जा रहे 8 गौवशों को गौतस्करों से मुक्त कराया गया।

        मंगलवार, 29 जून को दौराने गश्त थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दीवली की तरफ से एक गायों से भरी पिकअप आ रही है। जिस पर मौजपुर सरस डेयरी के पास नाकाबंदी की गई कुछ समय पश्चात जयपुर नम्बर की एक पिकअप तेज गति से आई और नाकाबन्दी तोड़ मौजपुर की तरफ जाने लगी। टायर ब्रस्टर से पिकअप का टायर पंचर हो गया था। पीछा करने पर बोलेरो पिकअप आगे मौजपुर पोखर के पास मिली । पिकअप में सवार तीन जन निकल कर भाग गये।

pikap mein bhar gaukashee (cow slaughtering) ke liye le jaaye ja rahe 8 gauvansh karaaye mukt

Related posts

पत्रकार का स्वाभिमान उसकी खबरें: प्रभु चावला

admin

राजस्थान (Rajasthan) में ऊंटों (camels)की घटती संख्या चिंता का विषय, प्रदेश में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों (camel welfare camps) की शुरुआत, अगस्त तक 333 शिविर लगेंगे

admin

देवी मां को बेहद प्रिय है कन्या भोज , जानें क्यों कराया चाहिए नवरात्रि में कन्या भोज ,समय, विधि व मान्यताएं

Clearnews