जयपुर

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। जयपुर के गांधी नगर स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। यहाँ ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से एक महिला यात्री (female passenger) की जान बचाई जा सकी।

गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक मनीषा चेतवानी ने बताया कि 7 जुलाई को सवारी गाड़ी संख्या 04866 दोपहर 2:17 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान गाड़ी में चढ़ते समय महिला यात्री नेहा शर्मा पुत्री विजय शर्मा निवासी जयपुर का पैर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया।

ये देखकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल मुकेश मील ने बिना कोई देरी किये अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरंत नेहा को बाहर की तरफ खींचकर उसकी जान बचाई। महिला कांस्टेबल की यह हिम्मत और सराहनीय कार्य को देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों और परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

Related posts

अस्पताल की श्रेणी में देश के सबसे ऊंचे आईपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रैल को

admin

राजसीको के चेयरमैन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) डिस्प्ले विंडो का किया उद्घाटन, नई दिल्ली में राजस्थान की बेहतरीन कलात्मकता और शिल्प का प्रदर्शन

Clearnews

स्पाइस जेट द्वारा जैसलमेर में सेवाएं वापस लेने से टूरिज्म को लगेगा झटका, ट्यूर ऑपरेटर और होटल मालिकों ने पर्यटन निदेशक को सौंपा ज्ञापन

admin