जयपुरपर्यटन

पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी (RTDC) की 36 होटल दी जाएगी लीज (lease) पर

खस्ता हाल में चल रही आरटीडीसी (RTDC) की करीब 36 होटलों को पर्यटन (Tourism) विभाग जल्द ही लीज (lease) पर नीजि कंपनियों को देगा। मंगलवार को पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विभाग के अफसरों व आरटीडीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिमसें पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को सुविधा देने के साथ ही विभाग की आमदनी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान मंत्री ने आरटीडीसी की 36 होटल समेत अन्य हेरिटेज इमारतों को लीज पर देने का निर्णय हुआ। अब इन इकाईयों की संपत्ति का मूल्यांकन के लिए स्थानीय जिला कलक्टर समेत विभाग के अफसरों की आठ सदस्ययी कमेटी बनाई है जो पन्द्रह दिन में जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौपेगी।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग व आरटीडीसी लंबे अरसे से घाटे में चल रही है। बीते बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन क्षेत्र के लिए सौ करोड़ खर्च करने की घोषणा की थी। अब इस प्रोजेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए विभाग में निजी भागीदारी को बढ़ाने पर तैयारियां तेज कर दी है।

Related posts

इस बार संकष्टि चतुर्थी यानी सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को रखा जायेगा.. जरूर पढ़ें ये तिल चौथ की कथा

Clearnews

जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना, नया वेदर सिस्टम बनेगा

Clearnews

हरियाली की दुश्मन बनी राजस्थान सरकार, ग्रीन वैली की जगह बना रहे जयपुर नगर निगम हैरिटेज का गैराज

admin