जयपुर

गहलोत सरकार का राज्य कर्मचारियों (State Govt. Employees) को तोहफा (Gift), महंगाई भत्ता (dearness allowance) 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी किया

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों (State Govt. Employees) का महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा (Gift) दिया है। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंसनर्स का महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया है। महंगाई भत्ते की यह दर 1 जुलाई 2021 से मान्य होगी।

कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थितियों के बावजूद गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के हित में यह बड़ा फैसला किया है। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले के बाद कर्मचारी संगठनों ने खुशी जताई है और सरकार का आभार जताया है।

Related posts

राजस्थान में नगरीय निकायों द्वारा निर्मित बहुमंजिला आवासों में आमजन को स्टाम्प ड्यूटी में छूट

admin

कोरोना संक्रमित होने पर आसाराम को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया

admin

वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को सार्थक करती अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी का समापन

admin