जयपुर

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) कांग्रेस प्रदर्शन ढकोसला : पूनिया

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) जयपुर में कांग्रेस (congress) नेताओं की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का अभियान ढकोसला है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कहीं तालमेल नहीं है। इनकी साइकिल में कोई दम नहीं बचा है। यह कब पंक्चर हो जाए कोई पता नहीं। कांग्रेस पीछे की ओर लौटने लगी है। अगर महंगाई कम करनी है तो राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर इतना वैट लग रहा है। इसे कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। इनकी साइकिल यात्रा पाखंड के सिवाय कुछ नहीं है।

इसी मुद्दे पर उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ अभियान को महज ढकोसला करार दिया। राठौड़ ने कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जनता को राहत देने के दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है। आज राजस्थान में पेट्रोल पर वैट महाराष्ट्र के बाद देशभर में दूसरे नंबर पर है। वहीं गैस सिलेंडर पर राजस्थान सरकार 291 रुपए टैक्स ले रही है। इस तरह के प्रदर्शन से पहले सरकार को अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए।

Related posts

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin

सहायक वन संरक्षक (ACF) की रिपोर्ट ने खोली पोल, नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) में नहीं हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT/एनजीटी) के आदेशों (orders) की पालना

admin

राजस्थान: एसआई भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट की रोक, आउट परेड और पोस्टिंग पर रोक के आदेश

Clearnews