जयपुर

‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ पारित दिवस : राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) छाया-चित्रों (Photographs) की प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन

‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ पारित दिवस के अवसर पर रविवार, 18 जुलाई को राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग, बीकानेर द्वारा राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के छाया-चित्रों (Photographs) की प्रदर्शनी (Exhibition) का जवाहर कला केंद्र के फेसबुक पेज पर वर्चुअल प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग और जवाहर कला केन्द्र, जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत के तहत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कला और संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी.डी. कल्ला ने किया। प्रदर्शनी का उद्देश्य इन स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों और जीवन के अनुभवों, संघर्षों और भारत की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके बलिदानों को प्रदर्शित करना था। प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए कुछ जिलों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल हैं।

इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानी हमारे सम्मान के पात्र हैं। इस प्रदर्शनी का आयोजन भविष्य की पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने, स्वतंत्रता के महत्व को समझने और इन स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।

इसमें राजस्थान के 200 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, जिलेवार और उनके संबंधित क्षेत्रों में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान को प्रदर्शित किया गया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को पढ़कर आने वाली पीढ़ी एक नए और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रेरित होगी।


Related posts

अब आ जाएगा फास्टैग की जगह सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम.. सड़क पर उतरते ही खुद कट जाएगा टोल

Clearnews

सीवरेज टैंकर भरकर जेडीए पहुंचे विधायक लाहोटी, किया हंगामा

admin

जयपुर की करीब 35 कॉलोनियों तक पहुंचेगा बीसलपुर का मीठा पानी

admin