जयपुर

रोडवेज (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) जयपुर मुख्यालय की जयपुर द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर द्वितीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में शिव कुमार शर्मा मुख्य प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 14 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुये शिव कुमार शर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Related posts

राजस्थान: इन 11 मंत्रियों के लिए सीट बचाने की राह हुई बेहद कठिन

Clearnews

संसद और विधानसभाएं लोकतंत्र के मंदिर, जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर विचार करें जनप्रतिनिधि-राज्यपाल मिश्र

admin

देश के सम्मानीय न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया (Dr. Ashok Pangariya) को कोरोना ने हमसे छीना, उनके निधन के समाचार से देश भर में शोक की लहर

admin