जयपुर

रोडवेज (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) जयपुर मुख्यालय की जयपुर द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर द्वितीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में शिव कुमार शर्मा मुख्य प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 14 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुये शिव कुमार शर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Related posts

एक महीने में आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) , तीन कंपनियों की वैक्सीन को जल्दी मंजूरी (approval) की उम्मीद

admin

आईपीएल से प्रतिष्ठित घरेलू ट्रॉफियों की चमक तो मंदी जरूर हुई किंतु देश को मिल रहे बेशकीमती पेशेवर खिलाड़ी, आज खेला जा रहा है आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच

admin

विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन की पहली डोज

admin