जयपुर

परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने कुत्ते (dog) के हमले में घायल (injured) बच्चे के हाल-चाल जाने

परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल जाकर जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में सोमवार को पिटबुल कुत्ते के हमले में घायल (injured) हुए 11 साल के बच्चे विशाल के हालचाल जाने।

इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि पिटबुल कुत्तों की पालने पर रोक लगाने के लिए वह सारकार से मांग करेंगे। कुछ देशों और भारत में भी कुछ प्रदेशों में इस नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक लगी हुई है, क्योंकि इस नस्ल के कुत्ते काफी आक्रामक होते हैं। घायल बच्चे के इलाज के लिए सरकार जो भी व्यवस्था हो सकती है, वह करेगी।

लोगों को इस नस्ल के कुत्ते पालने से बचना चाहिए। ऐसे कुत्ते जब मालिक के कंट्रोल में नहीं रह सकते हैं तो ऐसे कुत्ते नहीं रखें। खाचरियावास ने कहा कि कुत्ते पालना कोई बहादुरी का काम नहीं है। शेर थोड़े पाल रहे हो, कुत्ते पाल रहे हो तो, थोड़ी सावधानी भी रखो, लोगों को मारोगे क्या?

बता दें कि सोमवार सुबह चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड के टैगोर नगर की हनुमान वाटिका में एक मकान में कार्यरत माली के 11 वर्षीय बच्चे विशाल को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

Related posts

राजस्थान सरकार का आदेशः राज्य में मरीज को भर्ती अथवा रेफर के लिए अब 108 और 104 नंबर पर मिलेगी निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, मरीजों की समस्याओं का आधे घंटे में करना होगा समाधान

admin

स्टार अभिनेता (Star Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away)

admin

राजस्थान में खनिज प्लॉटों की नीलामी और राजस्व वसूली में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

admin