नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Heritage) शहर में जनता की भलाई और विरासत को संभालने में नाकाम (fail) साबित हो रहा है। ऐसे में शहर के व्यापारियो ने महापौर और आयुक्त को काम के सुझाव (suggestions) दिए हैं।
जयपुर व्यापार महासंघ का शिष्टमंडल परकोटे के बाजारों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर और आयुक्त अवधेश मीणा से मिला और उन्हें शहर की समस्याओं के निदान के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए।
हैरिटेज नगर निगम और स्मार्ट सिटी से संबंधित समस्याओं को मेयर व स्मार्ट सिटी के कमिश्नर के सामने रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से परकोटे के बाजारों में पार्किंग व्यवस्था में सुधार, स्मार्ट सिटी के तहत बरामदे की मरम्मत व ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, परकोटे के मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा की बहुतायत व अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने से यातायात में आ रही परेशानी, परकोटे के मुख्य बाजारों में ठेलो व वेंडर द्वारा अव्यवस्थित रूप से खड़े होने से यातायात में बाधा, कचरा डिपो से कचरा समय से न उठने से हो रही परेशानी, स्मार्ट सिटी द्वारा सभी मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सुझाव दिए।
मेयर व कमिश्नर ने सभी सुझावों को नोट करते हुए जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी सुझाव पर शीघ्र क्रियान्वयन होगा व पार्किंग व्यवस्था में आ रही समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। मेयर ने व्यापारियो को विश्वास दिलाया कि वह स्वयं निगम द्वारा सभी बाजारों में अधिकारियों और बाजार के पदाधिकारियों के साथ दौरा करके उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
महासंघ ने मेयर मांग की कि लॉकडाउन के कारण बाजार काफी समय बंद रहे जिससे व्यापार काफ़ी कमजोर स्थिति में है अत: बंद अवधि के यूडी टैक्स को माफ किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द्र बज, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, मुख्य सलाहकार राजेंद्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, चन्द रूपाणी, नीरज लुहाडिया, मनीष खुटेटा, सुरेश लश्करी किशनपोल बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री आनंद महरवाल, त्रिपोलिया बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री सत्येंद्र रस्तोगी, चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम भूतडा, इंदिरा बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री जगदीश केसवानी, हल्दियों का रास्ता व्यापार मण्डल के महामंत्री राम प्रसाद कारोडिया, गोपाल जी का रास्ता व्यापार मण्डल के महामंत्री महेश बैराठी, घीवालो के रास्ते व्यापार मण्डल के महामंत्री कुन्दन लाल पठानी, संजय बाजार व्यापार मण्डल के महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा, चेतन अग्रवाल, राम प्रताप खुटेटा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।