जयपुर

ऑपरेशन सेफर व्हील्स अभियान (Operation safer wheels campaign) के तहत मनचलों की अब खैर नहीं

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सेफर व्हील्स’ अभियान (Operation safer wheels campaign) के तहत कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम सार्वजनिक परिवहन के साधनों में मनचलों पर कड़ी निगरानी रख रही है इसके आशातीत परिणाम भी मिल रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर ने बताया कि यह अभियान 20 जुलाई को सिंधी केम्प बस स्टैंड से शुरू किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों बस, मिनी बस, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा में महिलाओं एवं लड़कियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। महिलाएं हर जगह अपने आप को सुरक्षित महसूस करें इसी प्रकार पुरुषों एवं लड़कों में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने के लिए जागरूक करना है।

महिलाओं को घर से बाहर आने जाने एवं कार्यस्थल पर जाने में कोई असुरक्षा का भाव नहीं आए। इसके लिए महिला हेल्पलाइन व्हाट्सएप हेल्पलाइन के नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचित करें। इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जयपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अधिक संवेदनशील है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि अभियान के तहत सार्वजनिक परिवहन के साधनों में महिला हेल्पलाइन से संबंधित पोस्टर एवं स्पीकर लगाये गए हैं। निर्भया स्क्वॉड ने महिलाओं एवं बालिकाओं को समझाइश कर जागरूक किया। चालको एवं परिचालकों को भी महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।


Related posts

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता-गहलोत

admin

293.79 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी.. 3 मंजिला बेसमेंट पार्किंग और 9 मंजिला भवन का होगा निर्माण

Clearnews

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की समस्याओं के संबंध में सुझाव देने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन

Clearnews