जयपुर

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

दौसा जिले Dausa District) के कोलवा थाना इलाके में बुधवार देर रात पांच बदमाशों ने शराब की दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर(Gun Point) 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम में जाएंगे लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोलवा थाना इलाके में पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कोलवा गांव के एक शराब के ठेके पर महेश चंद गुर्जर के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।

Related posts

पुलिस शहीद दिवस पर आरपीए में 117 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, डीजीपी डिस्क के लिए एडीजी मालिनी अग्रवाल, विशाल बंसल और वीके सिंह का चयन

Clearnews

राजस्थान के 143 शहरों में 1000 करोड़ के एफएसटीपी लगाए जाएंगे

admin

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन, 571 आवंटी पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन

admin