जयपुर

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

दौसा जिले Dausa District) के कोलवा थाना इलाके में बुधवार देर रात पांच बदमाशों ने शराब की दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर(Gun Point) 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम में जाएंगे लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोलवा थाना इलाके में पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कोलवा गांव के एक शराब के ठेके पर महेश चंद गुर्जर के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।

Related posts

लंबे समय तक एक ही जेल में तैनात नहीं रहेगा स्टॉफ

admin

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin

नाहरगढ़ रेस्क्यू रेंटर से फरार हुआ भालू, स्ट्रेस के कारण तोड़ डाले तीन पिंजरे

admin