जयपुर

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) पर कार्रवाई की मांग उठाई

सांगोद से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार को घेरा है। सिंह ने इस बार सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है।

पत्र में भरत सिंह ने गहलोत को बताया कि सांगोद में 7 और 8 अगस्त को जो बाढ़ आई उसका बड़ा कारण भीम सागर बांध से भारी मात्रा में पानी की निकासी करना था। सिंह ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

सिंह ने पत्र में लिखा कि भीम सागर बांध के जिम्मेदार कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ उनकी ओर से संभागीय आयुक्त को जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई करने का पत्र दिए जाने के 8 दिन बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। इससे ऐसा लगता है कि दोषी अधिकारियों को विभाग द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।

पत्र में उन्होंने साफ लिखा है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें झालावाड़ कलेक्टर मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। इससे पहले इसी प्रकरण को लेकर विधायक ने कोटा के संभागीय आयुक्त को भी पत्र लिखा था। उल्लेखनीय है कि विधायक भरत सिंह अपनी टिप्पणियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। उनके सबसे ज्यादा हमले हाडौति क्षेत्र से बने मंत्रियों पर होते रहते हैं।

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव यादगार (memorable) बनाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) में स्थापित होंगे 75 औद्योगिक क्षेत्र (75 industrial areas)

admin

जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने वापस मांगा पुराना विधानसभा भवन: हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई, अब फैसले का इंतजार

Clearnews

नया साल मनाने रणथम्भौर आ रहे अजहरुद्दीन (57 वर्षीय) हादसे में बाल-बाल बचे

admin