जयपुर

जयपुर के प्रताप नगर में आवासीय कॉम्पलेक्स में घुसा लकड़बग्घा


वन विभाग ने लगाया ट्रेपकेज, लोगों में दहशत

राजधानी जयपुर के सांगानेर स्थित प्रताप नगर के प्रताप एन्कलेव में सोमवार सुबह एक लकड़बग्घा (हाइना) घुस गया। हाइना घुसने की खबर से लोग दहशत में आ गए। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन रात तक हाइना पकड़ में नहीं आया और लोग दहशत के कारण अपने घरों में ही कैद रहे।

वन विभाग झालाणा रेंज के रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि प्रताप नगर निवासी एक महिला ने सुबह 7.30 बजे हाइना को एन्कलेव में घुसते देखा था। उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की एक टीम आधे घंटे में प्रताप एन्कलेव पहुंच गई और हाइना की तलाश शुरू कर दी, लेकिन हाइना रात तक पकड़ में नहीं आया।

इस दौरान टीम ने एन्कलेव के अंदर आस-पास के पूरे इलाके में उसकी तलाश की। वन विभाग की टीम ने एन्कलेव के निवासियों से भी हाइना के बारे में जानकारी ली कि क्या वह हाइना ही था, या अन्य कोई जंगली जीव। इस पर वहां के एक निवासी ने हाइना की फोटो उपलब्ध कराई और बताया कि उसने दोपहर 12.45 बजे हाइना को अंतिम बार देखा था और उसकी फोटो खींची थी। एन्कलेव में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी देखी गई, जिसमें गेट के पास लगे कैमरे की रिकार्डिंग में हाइना नजर आ गया।

हाइना घुसने की बात पुख्ता होने के बाद दस्ते ने पूरे एन्कलेव की गहन जांच की और हाइना के फुटप्रिंट के आधार पर उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। ऐसे में यहां ट्रेप केज लगाया गया, ताकि हाइना मांस की सुगंध से केज में आए और पकड़ा जाए।

Related posts

पत्रकार वार्ता (press conference) में मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने सरकार वापसी (return of the government) का खाका खींचा

admin

चार साल बाद मंगलवार को अंजनी के लाल का जन्मोत्सव, निकलेगी ध्वज पदयात्रा

Clearnews

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin