जयपुर

टोक्यो पैरालम्पिक: अवनि लखेरा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना (“Beti Bachao Beti Padhao” scheme) की राजस्थान ब्रांड एम्बेसेडर (brand ambassador) मनोनीत

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने टोक्यो पैरालम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जयपुर की अवनि लखेरा को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी समस्त चुनौतियों को साहस के साथ पराजित कर ऎतिहासिक विजय हासिल की है। विभाग द्वारा अवनि लखेरा को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना (“Beti Bachao Beti Padhao” scheme) की राज्य ब्रांड एम्बेसेडर (brand ambassador)मनोनीत किया है। 

ममता भूपेश ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में बेटियों के गौरव की प्रतीक के रूप में अवनि लखेरा को ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत करते हुए विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने अवनि को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि अवनि लखेरा के माध्यम से समाज में बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने के लिए सक्षम वातावरण का निर्माण होगा।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पैरालिम्पिक पदक विजेताओं  को बधाई दी

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने टोक्यो पैरालम्पिक शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली राजस्थान की अवनि लखेरा सहित ऊंची कूद में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलुमित और कांस्य पदक जीतने पर शरद कुमार को बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की प्रशंसा भी की।

Related posts

प्रदेश की 30 जिला स्तरीय पेयजल जांच प्रयोगशालाओं (drinking water testing laboratories) को मिला ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’

admin

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का संयुक्त अरब अमीरात, कतर में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स रोड शो 17-19 सितंबर तक होगा

Clearnews

जयपुर कलक्टर ने 18 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे

admin