कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) मॉनेटाइजेशन के नाम पर देश बेच रही है। केंद्र की नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) को खतरा है। यदि भाजपा सरकार को रोका नहीं गया तो कल ये जयपुर का हवामहल बेच देंगे, आमेर का किला बेच देंगे। केंद्र सरकार ने पिछली बार लाल किला को कोलकाता की एक कंपनी को देने की तैयारी कर ली थी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि 70 साल में जनता के पैसों से जो बड़े-बड़े उपक्रम बनाए गए हैं, उन्हें कॉर्पोरेट को देना, किराए पर देना समझ से बाहर है, देश बेचने का काम मोदी सरकार ने अपने हाथों में लिया है, अपने लोगों को बेचा जा रहा है देश, इनका कोई ठिकाना नहीं है, पता नहीं क्या-क्या बेच देंगे।
शुक्ला ने कहा जब केंद्र एयरपोर्ट, रेलवे लाइन, मोबाइल टावर ही नहीं चला सकते तो आप सरकार में क्यों हैं? ऐसे लोगों को सरकार छोड़कर चले जाना चाहिए। देश बेचने के लिए किसी पार्टी को जनता सत्ता में नहीं लाया जाता। केंद्र सरकार स्ट्रेटेजिक महत्व के असेट बेचकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।
शुक्ला ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है। गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। यूपीए के वक्त 120 डॉलर प्रति बैरल क्रूड था, फिर भी हम आज से आधी कीमत पर गैस, पेट्रोल-डीजल बेचते थे। आज 60 से 70 के बीच क्रूड है। केंद्र सरकार यूपीए राज की तुलना में आधी कीमत पर क्रूड खरीदकर जनता को दोगुने दामों पर पेट्रोल-डीजल बेच रही है। इससे केंद्र ने 22 लाख करोड़ जुटाए, लेकिन जनता को राहत नहीं दी।