जयपुर

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में प्रदर्शित होगी जयपुर की विरासत (Jaipur Heritage) के साथ बनी स्मार्ट रोड (Smart Road)

जयपुर स्मार्ट सिटी ने परकोटे में बनी स्मार्ट रोड की कराई ड्रोन से वीडियोग्राफी

विश्वभर के बड़े एक्सपो में शुमार होने वाले दुबई एक्सपो ((Dubai Expo) में जयपुर में किए गए पुरातन में नवीन प्रयोग को प्रदर्शित किया जाएगा। जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से पिछले दो दिनों में परकोटे में बनाई गई स्मार्ट रोड (Smart Road) की ड्रोन वीडियोग्राफी कराई गई है।

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी की ओर से बुधवार और गुरुवार की रात किशनपोल और चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड की ड्रोन वीडियोग्राफी कराई गई। परकोटे में यातायात की समस्या होने के चलते रात में यह कार्य किया गया। इसका एक फायदा यह भी होगा कि रात के समय रोशनियों से जगमग वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की प्राचीन इमारतों के दृष्य लोगों को काफी रोमांचित करेंगे। इस वीडियोग्राफी को शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली को भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद यह प्रयोग एक्सपो में शोकेस हो पाएगा।

जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि स्मार्ट सिटी की टीम ने स्मार्ट रोड का स्टेटस लिया है। स्मार्ट रोड का ड्रोन से वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसमें हमने स्मार्ट रोड के साथ-साथ इसके आस-पास के सारे हेरिटेज को भी दिखाया है। इसे अब दिल्ली भिजवाया है। मंत्रालय को यदि यह सही लगता है तो फिर इस प्रोजेक्ट को दुबई में शोकेस किया जाएगा। दुबई एक्सपो विश्व के बड़े एक्सपो में शामिल है और अक्टूबर में यह शो आयोजित होगा। इसमें इस बार 191 देश हिस्सा ले रहे हैं।

Related posts

डेढ़ माह का मासूम नींद डिस्टर्ब कर रहा था.. मां ने ही बेरहमी से मार डाला..!

Clearnews

बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का लोकार्पण, जयपुर को मिली 100 हैक्टेयर वन क्षेत्र की सौगात

Clearnews

नहीं रहे बनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रो. आदित्य शास्त्री, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 24 मई को निधन

admin