जयपुर

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

टोंक जिले के मालपुरा ((Malpura) कस्बे से हिन्दुओं का पलायन जारी है। कहा जा रहा है कि अब तक 300 हिंदू परिवार मालपुरा से पलायन कर चुके हैं। मालपुर से बड़े पैमाने पर हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus) मामले की छानबीन ( investigate) के लिए भाजपा (BJP) ने एक कमेटी ( committee) का गठन किया है।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर गठित कमेटी में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को शामिल किया गया है। यह कमेटी मालपुरा जाएगी और मौके के तथ्यों को उजागर करते हुए रिपोर्ट बनाकर प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी। मालपुरा दौरे में कमेटी सदस्यों के साथ मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा भी साथ रहेंगे।

मालपुरा में हिन्दुओं के पलायन मामले में पूनिया ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं है, जहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। इस के चलते भाजपा की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो मौके पर सच्चाई का पता लगाएगी।

Related posts

चंबल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान

admin

राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwar direct recruitment exam) में बैठेंगे 15.63 लाख अभ्यर्थी(candidates), 23-24 अक्टूबर को होगी परीक्षा

admin

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने विधायक कोटे (Mla’s quota)से 3 एम्बुलेंस (ambulance) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin