जयपुर

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal) विजेता अवनि लेखरा (Avni Lekhara) बनी राजस्थान (Rajasthan) की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर

टोक्यो पैरालंपिक(Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal ) जीत विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अवनि लेखरा (Avni Lekhara) का शनिवार, 11 सितंबर को राजस्थान (Rajasthan) के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान किया गया।

राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. आभा जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद और महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जयपुर आगमन पर अवनी लेखरा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर अवनी को निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना का राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर भी मनोनीत किया गया है।

Related posts

राजस्थानः 21 ‘मेगा जॉब फेयर’ में 66 हजार युवक-युवतियों को हुआ जॉब ऑफर

Clearnews

पहचाने गए हत्यारे..! हत्याकांड की जांच के लिए DGP ने गठित की SIT, हत्यारों पर 5-5 लाख का इनाम

Clearnews

लाईमस्टोन, गारनेट, आयरन ओर की पांच परियोजनाओं में खोज कार्य, ड्रिलिंग के लिए आरएसएमईटी उपलब्ध कराएगी आवश्यक संसाधन

admin