जयपुर

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal) विजेता अवनि लेखरा (Avni Lekhara) बनी राजस्थान (Rajasthan) की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर

टोक्यो पैरालंपिक(Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal ) जीत विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अवनि लेखरा (Avni Lekhara) का शनिवार, 11 सितंबर को राजस्थान (Rajasthan) के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान किया गया।

राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. आभा जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद और महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जयपुर आगमन पर अवनी लेखरा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर अवनी को निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना का राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर भी मनोनीत किया गया है।

Related posts

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

admin

जयपुर में नगरीय विकास कर वाली सम्पतियां चिन्हित होंगी और इसके लिए ड्रोन व गूगल मैप की ली जाएगी मदद, आयुक्त स्वयं रात्रि में कभी भी सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे

Clearnews

अनुत्तीर्ण (Failed) आरएएस परीक्षा (RAS Exam) अभ्यर्थी (Candidates) अपनी खीझ मिटाने को लगा रहे हैं आरोप, 300 से ज्यादा लोगों के हैं 75 से 80 फीसदी अंकः शिक्षा मंत्री डोटासरा

admin