जयपुरताज़ा समाचार

युवक को अगवा कर नंगा कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर के थाना गुडामालानी क्षेत्र के पादरड़ी खुर्द निवासी एक युवक को 3 महीने पहले अगवा करके नंगा कर मारपीट करने और वीडियो बनाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। और, थाना पुलिस ने एक आरोपी रामजीवण उर्फ धोला राम पुत्र किशना राम विश्नोई निवासी गांव कोजा थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को नामजद कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को थाना गुडामालानी क्षेत्र के पादरड़ी खुर्द गांव निवासी युवक दिनेश कुमार को गाड़ी पंचर होने का बहाना बनाकर चार-पांच अज्ञात व्यक्ति अगवा कर ले गए और उसे चिमडावास ले जाकर मारपीट की और नंगा कर वीडियो बना वहीं पटक गये। 29 दिसंबर को युवक के पिता अर्जुन राम ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना गुडामालानी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश आर्य व सीओ शुभकरण के सुपर विजन एवं थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें एएसआई अमराराम, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह एवं थाना धोरीमन्ना के कॉन्स्टेबल मोहन लाल को शामिल किया गया।
गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से अनुसंधान कर तकनीकी सहायता से एक आरोपी रामजीवण उर्फ धोला राम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। रामजीवण चोरी, लूट, अपहरण व झगड़ा करने का आदी है। आरोपी थाना गुडामालानी के दो मामलों व जालौर के बागरा व सांचौर में चोरी व लूट के मुकदमे में वांछित है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे कांधी की ढाणी निवासी दिनेश गोदारा पुत्र जगराम विश्नोई ने दिनेश कुमार के साथ मारपीट करने की सुपारी दी थी। सुपारी लेकर उसने अपने अन्य साथियों महिपाल उर्फ माही, दिनेश व शैतान राम निवासी कोजा व कमलेश जाट निवासी दुधु थाना धोरीमन्ना के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

Related posts

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

Clearnews

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin

हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, 2 व्यापारियों को पकड़ने पर बाजार बंद कराया

admin