जयपुरताज़ा समाचार

रकम सौ गुना करने का लालच देकर ठगी करता एक गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब-किताब, लैपटॉप, मोबाइल व नगद रुपये बरामद

एक रुपये के बदले सौ रुपये की कमाई का लालच देकर सट्टा खिलाने के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को चूरू के थाना साहवा पुलिस ने गश्त के दौरान नोहर भादरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी वार्ड नंबर 22 निवासी आरोपी मांगीलाल पुत्र सागर माली (38) है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ तारानगर ओमप्रकाश गोदारा के सुपर विजन में गुरुवार, 23 मार्च की रात थाना अधिकारी साहवा सुरेश कुमार मय टीम ने आरोपी को नोहर-भादरा तिराहे के पास से सट्टा खिलाने एवं ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी के पास से एक लैपटॉप, 2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, हिसाब-किताब का रजिस्टर और 7200 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। लैपटॉप, फोन व रजिस्टर में करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब अंकित है। आरोपी के विरुद्ध आरपीजीओ एक्ट एवं धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

राजस्थान के देवेंद्र झाझरिया, राजीव महर्षि को पद्मभूषण, अवनी लखेरा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी और रामदयाल शर्मा को पद्मश्री से किया सम्मानित

admin

पूर्व मंत्री (Former minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का निधन, पैतृक गांव (ancestral village) चांडी में हुआ अंतिम संस्कार

admin

डिजीटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा रोजगार संदेश

admin