जयपुर

राजस्थान में रीट परीक्षा-2021(REETexam-2021) के लिए 23 सितंबर से आरटीओ-डीटीओ (RTO-DTO) स्तर पर स्थापित होंगे विशेष कंट्रोल रूम

जयपुर। परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा-2021(REET exam-2021) में अभ्यार्थियों के लिए सुगम और दुर्घटना रहित परिवहन व्यवस्था की तैयारियों के लिए मंगलवार को बैठक ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के प्रादेशिक और जिला परिवहन अधिकारियों से दो घंटे तक मंथन किया। सोनी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकरों का सुव्यवस्थित संचालन किया गया, उसी तरह अब रीट परीक्षा में बसों का सफल संचालन सुनिश्चित करना हैं।

सोनी ने सभी आरटीओ को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के सभी डीटीओ और निरीक्षकों (RTO-DTO) के साथ बैठक कर तैयारियों को जल्द अंतिम रूप दिया जाए। परीक्षा में लगभग 16 लाख 75 हजार अभ्यार्थी शामिल हो सकते हैं। प्रदेश में 200 स्थानों पर 4 हजार से अधिक सेंटर हैं। इसलिए सभी परिवहन अधिकारी ऑनरशिप रखते हुए कार्य करें। अभ्यार्थियों को आवश्यक जानकारी देने के लिए प्रेस नोट भी जारी करें।

23 सितंबर से संचालित होंगे कंट्रोल रूम

सोनी ने सभी आरटीओ-डीटीओ को अपने क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए कि 23 सितंबर से कंट्रोल रूम शुरू किए जाएं। सभी अधिकारी अपने जिला प्रशासन, रेलवे, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों, टैक्सी, सिटी बस ऑपरेट्र्स यूनियन, संचालकों से समन्वय बनाकर अभ्यार्थियों को बिना व्यवधान के यात्रा कराना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्देश दिए कि एक भी व्यक्ति बस या रेल की छत पर बैठकर यात्रा नहीं करें।

जिन शहरों में ज्यादा अभ्यार्थी आ-जा रहे हैं, वहां पर जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर बसों का डायवर्जन किया जा सकता है। इसे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। सोनी ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की 3500 बसें हैं, जिनमें रेग्युलर यात्रियों को भी सफर कराना है। प्रदेश में सभी जगहों पर निजी बसों, टैक्सी और रेल के द्वारा सफर कराने की पर्याप्त व्यवस्था हैं।

Related posts

उदयपुर एयरपोर्ट का होगा विकास एवं विस्तार, 145 एकड़ भूमि निःशुल्क करवाई जाएगी उपलब्ध

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब रात 10 बजे से पहले करना होगा रावण दहन(Ravan Dahan), गहलोत सरकार (Gehlot government) ने जारी की नयी गाइडलाइन (guideline)

admin

जयपुर की करीब 35 कॉलोनियों तक पहुंचेगा बीसलपुर का मीठा पानी

admin