जयपुरताज़ा समाचार

पैरा टीचर्स (Para Teachers) की संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) ने दिया जयपुर में धरना (sit-in), कहा कि नियमित नहीं होने तक धरने पर डटे रहेंगे

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स (Para Teachers) और राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 अक्टूबर को भी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना (sit-in) दिया गया। आज धरने का तीसरा दिन रहा। उल्लेखनीय है कि संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) के तत्वावधान आज अलवर व जयपुर जिले के तीनों कैडर के संविदा कार्मिक परिवार सहित शामिल हुए। संयुक्त संघर्ष समिति का कहना है कि धरना निरंतर रहेगा।

कल यानी शनिवार, 16 अक्टूबर को कोटा जिला व मालपुरा टोंक के राजीव गांधी पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी व मदरसा पैरा टीचर ने मिल कर राजस्थान सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। आज भी  धरने के लिए पहुंचे संविदा कर्मियों ने एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें नियमित किये जाने की मांग की।

इस धरने में शमशेर भालू खान के साथ खम्मा राम चौधरी आजम खान पठान जोधपुर नदीम सिद्दीकी इमरान खान दौसा अनवर खान,परवीन,सलमा बानो,शन्नो बानो, महावीर प्रसाद, इरशाद खान आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जल्द शुरू होगी वाट्सअप हैल्प लाईन सेवा

admin

ऑयल इण्डिया ने राजस्थान में रिन्यूवल एनर्जी क्षेत्र में निवेश में दिखाई रुचि

admin

राजस्थान (Rajasthan) में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी (disturb) करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (Strict action), राज्य सरकार (state government) लायेगी नये कानूनी प्रावधान (new legal provisions)

admin