कारोबारजयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में रॉक फॉस्फेट (Rock phosphate), लिग्नाइट (Lignite), लाइमस्टोन (Lime stone) और जिप्सम (Gypsum) के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा

राजस्थान (Rajasthan) राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की 414 वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मुख्य सचिव एवं आरएसएमएमएल के चेयरमेन निरंजन आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में आर्य ने निर्देश दिए कि कंपनी के मुख्य खनिज उत्पाद रॉक फॉस्फेट (rock phosphate), लिग्नाइट (lignite), लाइमस्टोन (Lime stone) और जिप्सम (Gypsum) के उत्पादन को और बढ़ाया जाए।

आरएसएमएमएल के एमडी ओम कसेरा ने कंपनी द्वारा की गई प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कोविड के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी खनिजों के उत्पादन एवं बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और इस वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा रिकॉर्ड व्यवसाय किया जाना अपेक्षित है। कंपनी द्वारा रॉक फॉस्फेट के द्वितीयक अयस्क के परिशोधन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसके साथ ही इस खनिज के नए भंडारों के अन्वेषण के लिए भी प्रयास जारी है।

बैठक में खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एम-सैंड इकाई की शीघ्र स्थापना एवं उत्पादन के लिए सुझाव दिए। वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने आरएसएमएमएल द्वारा प्रस्तावित सोलर पार्क विकसित करने के प्रस्ताव पर डीपीआर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में आरएसएमएमएल के वित्तीय सलाहकार डॉ. टी आर अग्रवाल एवं कंपनी सचिव ने भी भाग लिया।

Related posts

3 – Take on Them to possess Who they are

admin

Gemini and you may Pisces: Prominent problems and issues

admin

31 अक्टूबर से शुरू होगी विधानसभा

admin