कारोबारजयपुर

जयपुर (Jaipur) में न्यू सांगानेर रोड (New Sanganer Road) के व्यापारी 13 नवंबर को कामकाज बंद (remain closed) रखेंगे

जयपुर (Jaipur) में सांगानेर के व्यापारी (New Sanganer Road) राजस्थान सरकार से बेहद नाराज हैं। इसका कारण है न्यू सांगानेर मेट्रो  से  सांगानेर रीको पुलिया तक की दुकानें हटाया जाना। अपनी इस नाराजगी को दर्शाने के लिए न्यू सांगानेर रोड के दुकानदारों ने शनिवार, 13 नवंबर को दुकानें बंद रखने (remain closed) का फैसला किया है।

न्यू सांगानेर रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार, 13 नवंबर को जयपुर में न्यू सांगानेर रोड की ( मेट्रो स्टेशन से रीको कांटा पुलिया ) कर सभी दुकाने पूर्णतः बंद रखी जाएंगी। इसके अलावा दोपहर साढ़े बारह तेजाजी का मंदिर पर एक आमसभा* का आयोजन भी किया गया है। इस बैठक में व्यापारी अपने विरोध की आगे की रणनीति भी तय करेंगे।

उन्होंने बताया कि न्यू सांगानेर रोड के व्यापारी न्यू सांगानेर मेट्रो से सांगानेर रीको पुलिया तक की दुकानें हटाये जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सरकार से मांग है कि न्यू सांगानेर मेट्रो  से  सांगानेर रीको पुलिया तक की दुकानों को तोड़ा ना जाये और यदि ऐसा किया जा रहा है तो पुनर्वास मुआवाजे का भुगतान किया जाय। यदि सरकार ये मुख्य मांगें नहीं मानेगी तो 13 नवंबर के बाद आंदोलन को और तीव्र करेंगे।  

Related posts

नगर निगम निगम जयपुर हैरिटेज में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना शिविर… 29 जुलाई तक 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण पाने का सुनहरा मौका

Clearnews

I’meters a recovering intercourse fan, And i’yards extremely faithful to my sweetheart

admin

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति, 101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे

Clearnews