जयपुर

40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा राजस्थान दिवस (Rajasthan Day)

जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 40वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में इस वर्ष राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) बुधवार, 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा। इसी दिन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

राजस्थान पर्यटन विभाग के दिल्ली स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र के प्रभारी अधिकारी छत्रपाल यादव ने बताया कि राजस्थान दिवस का आयोजन नवनिर्मित हॉल नम्बर 5 के सामने स्थित (एएमपीएचआई) एम्फी थियेटर में शाम को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान के परम्परागत नृत्य कलाओं एवं संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें खड़ताल, घूमर, कालबेलिया आदि नृत्य शामिल है।

Related posts

पेगासस (Pegasus) प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) जज करें : पायलट

admin

Rajasthan: मंगलवार को 110 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा से हुए रवाना,अब तक 1187 वरिष्ठ नागरिकों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये

Clearnews

पुरातत्व विभाग राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने लगी तो तिलमिलाए अधिकारी, खुद को दूध का धुला साबित करने के लिए कर रहे मीडिया मैनेजमेंट

admin