जयपुरताज़ा समाचार

मारपीट व फायरिंग (beating and firing) कर भागे तीन बदमाशों (miscreants) को अवैध हथियार (illegal weapons) सहित दबोचा

भरतपुर में थाना उद्योग नगर इलाके में धौरमई ऑयल डिपो के सामने मारपीट व फायरिंग (beating and firing)  कर भागे 3 बदमाशों (miscreants) को थाना पुलिस एवं रारह व गुनसारा चौकी पुलिस की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान अवैध हथियार (illegal weapons) सहित पकड़ लिया। जिनके पास से तीन अवैध देसी कट्टे, पांच जिंदा कारतूस, सात खाली केस, 2 कार, एक बाइक व एक मोबाइल जब्त किये गये है।

       भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 नवंबर को पीसीआर से सूचना मिली कि तीन लड़के धौरमई ऑयल डिपो के सामने मारपीट व फायरिंग कर भागे हैं। सूचना पर सीओ ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के सुपरविजन में चौकी प्रभारी रारह ओम प्रकाश एएसआई, चौकी प्रभारी गुनसारा जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल व उद्योग नगर थाने के एएसआई हरि ओम की अलग-अलग टीम गठित कर नाकाबंदी की गई।

           चौकी प्रभारी रारह ओम प्रकाश एएसआई, चौकी प्रभारी गुनसारा जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल व उद्योग नगर थाने के एएसआई हरि ओम की टीम ने अपने अपने क्षेत्र में नाकाबन्दी में आरोपी गोपाल उर्फ गोपाली पुत्र अर्जुन सिंह जाट (26) निवासी थाना इगलास अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, हेमराज उर्फ भोला पुत्र ब्रजेन्द्र सिंह जाटव (34) व कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र बहादुर सिंह जाट (27) निवासी थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार कर तीन अवैध हथियार मय कारतूस व एक आल्टो व अर्टिगा कार, एक बाईक व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

पर्यटन विभाग में महिला अधिकारियों का उत्पीड़न, अतिरिक्त निदेशक एपीओ

admin

मिलावटी बॉयोफ्यूल (biofuel) और बेस ऑयल (base oil) के संदेहास्पद 85 प्रतिष्ठानों पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial tax department) की छापेमारी, भारी कर चोरी (tax evasion) की आशंका

admin

लोकसभा चुनाव से पूर्व ही राजस्थान में भड़कने लगी आरक्षण की आग..!

Clearnews