जयपुरताज़ा समाचार

9 आईपीएस (IPS) समेत 66 पुलिस अधिकारी (police officers) व कर्मचारियों (employees) को डीजीपी डिस्क (DGP disc)

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन सहित 09 आईपीएस अधिकारियों (IPS) एवं 57 पुलिस अधिकारियों(police officers)  एवं कर्मचारियों (employees) को डीजीपी डिस्क (DGP disc) के लिए चुना गया है। महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को इस संबंध में एक आदेश जारी कर चुने गए 66 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लिस्ट जारी की है।

 महानिदेशक पुलिस राजस्थान लाठर ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों (तकनीकी सहित) के मनोबल वृद्धि हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान है। इस संबंध में जिला, रेंज व यूनिट से अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 66 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है। इनमें 9 आईपीएस, 11 आरपीएस, 4 पुलिस निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक, 6 एएसआई, 11 हैड कांस्टेबल एवं 17 कांस्टेबल शामिल है।

एसीबी एडीजी दिनेश एम एन सहित 9 को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान दिनेश एम एन,  उप महानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा जयनारायण, एसपी झुंझुनू मनीष त्रिपाठी, एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन, एसपी करौली मृदुल कच्छावा, एचपी सिविल राइटस पूजा अवाना, डीसीपी वेस्ट जयपुर श्रीमति ॠचा तोमर एवं एसपी चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल को डीजीपी डिस्क दिया गया है

11 आरपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, विपिन शर्मा व हरिप्रसाद सोमानी, पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा, महावीर सिंह, किशोरी लाल, मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, भवानी सिंह एवं आरपीएस प्रोबेशनर गरिमा जिंदल का नाम जीडीपी डिस्क में शामिल किया गया है।

4 पुलिस निरीक्षक व 8 उप निरीक्षक को चुना डीजीपी डिस्क के लिए

पुलिस निरीक्षक दिनेश चंद्र, राजेश कुमार, आजाद कलाम एवं रामनिवास चेजारा, पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल पोसवाल, रविंद्र सिंह, रामविलास विश्नोई, कृपाल सिंह, बाल कृष्ण, यदुवीर सिंह एवं अनिल कुमार शर्मा को भी डीजीपी डिस्क दिया गया है। इनके अलावा 6 एएसआई व 11 हैड कांस्टेबल को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। इनके नाम एएसआई, मनोज कुमार राजपूत, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, राजवीर सिंह, घनश्याम सिंह एवं जय राम तथा हेड कांस्टेबल डोडी राम, पर्वत सिंह, चंद्रपाल, सुखविंदर, जितेंद्र शर्मा, करण पाल सिंह, रविंद्र सिंह, नरपत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह एवं सचिन कुमार हैं।

इसी तरह 17 कॉन्स्टेबल भी डीजीपी के इस सम्मान के लिए चयनित किये गये हैं। इनके नाम कॉन्स्टेबल पुखराज रोहिताश सिंह रामप्रसाद, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार माण्डिया,राम लाल यादव, बिरधा राम, दिलीप सिंह, मोहन लाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मनीष कुमार, जिलय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महावीर सिंह व चन्द्र सिंह हैं।

Related posts

नए साल से जयपुर के नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) के वन्यजीवों (wild animals) को मिलेगा नया वातावरण

admin

Jaipur: आरपीए में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या, लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

Clearnews

छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या

admin