मुंबई में आज, 4 दिसंबर को भी बरसात हुई और इससे भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी प्रभावित हुआ। लेकिन, यहां पानी और रनों से कहीं अधिक विकेटों की जबर्दस्त बरसात हुई। विकेटों की इस बरसात में जहां मुंबई में पैदा हुए न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर और भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के लिए एजाज ने 47. 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट हासिल किये। किसी भी विदेशी गेंदबाज का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पूर्व इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किये थे। इसी तरह अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे।
भारत ने भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की जोरदार परीक्षा ली और उसके सारे बल्लेबाजों को केवल 62 रनों पर स्कोर पर आउट कर डाला। यह भारत में भारत के खिलाफ किसी भी देश का न्यूनतम स्कोर रहा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों तो पटरी से उतारने की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। उन्होंने 19 रनों पर तीन विकेट लिये। इसके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा कहर बरपाया कि केवल 8 रन देकर न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटने को मजबूर होना पड़ा। इससे पूर्व भारतीय बल्लेबाज एजाज के सामने आते-जाते रहे। भारत ने मयंक अग्रवाल के 150 रन और अक्षर पटेल (52) के पहले अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी 325 रनों पर समाप्त की। इसके बाद न्यूजीलैंड के 62 रनों पर सिमट जाने से भारत को 263 रन की बढ़त हासिल हुई। कीवी टीम के लिए सिर्फ लैथम (10) और काइल जैमीसन (17) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
इस तरह न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा पाई लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उसे फॉलोआन नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने दूसरी पारी की बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये।