जयपुरताज़ा समाचार

हॉकी (hockey) में भारत के आगे जापान (Japan) पस्त (battered), चैंपियंस ट्रॉफी-2021 (Champions Trophy-2021) के राउंड रॉबिन मुकाबले में 6-0 से दी करार हार

ढाका में चल रहे एशियाई चैंपियंस पुरुष हॉकी (hockey) टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी-2021 (Champions Trophy-2021) के आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबले में रविवार को भारत ने जापान (Japan) को 6-0 से करारी शिकस्त (battered) दी। इस तरह भारतीय टीम ने शीर्ष पर रहते हुए लीग चरण खत्म किया। गत चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। इससे पूर्व जापान और भारत के बीच आखिरी मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में खेला गया था। तब भी भारत ने जापान को  मात दी थी और 5-3 गोलों के अंतर से हराया था।

आज 19 दिसंबर को खेले गये मुकाबले में मनदीप सिंह की कप्तानी में भारत ने करिश्माई खेल दिखाते हुए जापान को खेल के हर विभाग में हराया और पूरे समय खेल पर अपना दबदवा बनाये रखा। यूं तो इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का तालमेल बेहद शानदार रहा लेकिन भारतीय गोलकीपर करकेरा ने बड़ी ही मुस्तैदी से कई मौके बचाए और जापान को एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं होने दिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया। भारत की ओर से हरमनप्रीत के 2 गोलों के अलावा शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह और सुमित ने 1-1 गोल किये।

भारत ने आक्रामक अंदाज में खेल की शुरुआत की और शुरुआती 10 मिनट में ही 3 पेनल्टी कॉर्नर के मौके बनाए। हालांकि 10वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने जोरदार हिट लगाकर पहला गोल दागा। इस गोल के बाद जापानी टीम के खिलाड़ियों ने कई बार पलटवार किये गये लेकिन वे भारतीय गोलकीपर की मुस्तैदी और रक्षा में खड़े भारतीय खिलाड़ियों के आगे नाकाम साबित हुए।

भारत के लिए दूसरा गोल 23वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने मिले पास पर अपनी बाईं ओर बेहतरीन हिट लगाया कि गेंद विपक्षी टीम के गोलकीपर को छकाते हुए पोस्ट में समा गई। फिर हरमनप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में भारत की ओर से तीसरा गोल लगाया। यह फील्ड गोल रहा। इसके बाद सुमित ने 46वें, हरमनप्रीत ने 53वें और शमशेर ने 54वें मिनट में एक के बाद एक 3 गोल दागते हुए स्कोर 6-0 कर दिया। इस तरह आखिरी क्वॉर्टर में भारत ने 3 गोल दागे।

उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक के ऐतिहासिक अभियान के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम को शुरुआती मैच में कोरिया ने 2-2 से बराबरी पर रोका था। इसके बाद से भारतीय टीम जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन कर रही है। उसने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराने के बाद बीते 18 दिसंबर को पाकिस्तान को 3-1 से अंतर से हराया था।

Related posts

डोटासरा (Dotasara) का वीडियो वायरल (video viral), मैं अब 2-5 दिन का मेहमान, प्रदेश कांग्रेस संगठन (Pradesh Congress Organization) और सरकार में फेरबदल की कवायद तेज

admin

खाचरियावास ने जयपुर (Jaipur) एसएमएस, जयपुरिया और बीलवा के राधा स्वामी कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

admin

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

admin