जयपुर

खाचरियावास ने जयपुर (Jaipur) एसएमएस, जयपुरिया और बीलवा के राधा स्वामी कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार, 25 मई को जयपुर (Jaipur) के एसएमएस, जयपुरिया और राधा स्वामी सत्संग कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) मिलने और उनका हालचाल जानने उनके बीच में पहुंचे।

खाचरियावास एसएमएस अस्पताल के आईसीयू और साधारण वार्ड में भर्ती कोरोना और ब्लैक फंगस के मरीजों से मिले। उन्होंने मरीजों के साथ हंसी मजाक करके उनका मनोबल बढ़ाीया और कहा कि वे बिल्कुल ठीक हो जाएंगे, जो मन मजबूत रखते हैं वह जल्दी ठीक होते हैं। मरीजों ने हंसकर दो अंगुली उठाकर उन्हें जीत का साइन दिखाया। मंत्री खाचरियावास मरीजों से मिल रहे थे तो मरीजों की आंखों में उत्साह था, हंसकर मरीजों ने उन्हें धन्यवाद दिया।

जिन मरीजों के साथ परिवारजन नहीं थे, उन मरीजों को खाचरियावास ने कहा कि आप सब मेरे परिवार के सदस्य हो, ये डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आपका परिवार है। आपका हर दर्द परेशानी दूर करना कांग्रेस की गहलोत सरकार की जिम्मेदारी है। मैं आपका साथी हूं, यह मेरा नंबर है कोई दिक्कत हो मुझे आप फोन कर सकते हैं। मैं हाजिर मिलूंगा या मेरा कोई प्रतिनिधि पहुंच जाएगा।

खाचरियावास ने एसएमएस की जयपुरिया और राधा स्वामी कोविड सेंटरो में भी मरीजों से और उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि कोरोना और ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज फ्री किया जा रहा है। सरकार की तरफ से व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, मरीजों और उनके परिजनों की आंखों में चमक है, यह चमक इस बात का संकेत है कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मरीजों ने इलाज और व्यवस्थाओं के लिए खाचरियावास को धन्यवाद दिया।

खाचरियावास ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में यदि मरीजों के पास उनके रिश्तेदारों को अटैेडेंट के रूप में अनुमति नहीं दी तो ऐसे प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मरीज के पास जब रिश्तेदार अटैंडेंट के रूप में रहते हैं तो उसका डर निकल जाता है और वह जल्दी ठीक हो जाता है। यह रिश्ते निभाने का वक्त है और मैं कोरोना और ब्लैक फंगस के मरीजों के परिजनों से अपील करूंगा कि वह सब अपने मरीजों को संभालेंगे तो वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।

खाचरियावास ने राधा स्वामी सत्संग कोविड सेंटर में राधा स्वामी सत्संगियो, सेवादारों, डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ को अच्छे कामों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और सेवा से पूरा राजस्थान कायल है। उनके इस एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरिया एवं राधास्वामी बीलवा के दौरे के दौरान खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल, रवि हेमलानी और चेतन वर्मा मौजूद रहे।

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा पर राजे का हमला, कहा इस सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं, विधायकों और मंत्रियों में भी आक्रोश

admin

Rajasthan: खेल राज्यमंत्री ने हिंडोली में जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, मौके पर ही किया समाधान

Clearnews

रीट पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री आवास को घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल

admin