जयपुर

पति (Husband) ने पत्नी (Wife) के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) की चाकू (Knife) से वारकर हत्या की

जयपुर में मंगलवार तड़के विवाहेत्तर संबंधों के चलते हुई युवक की गला काटकर हत्या से सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (Wife) के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को सुबह पांच बजे बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद आरोपी पति (Husband) मौके से फरार हो गया। चाकूबाजी की सूचना पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक योगेश कुमार दिल्ली का रहने वाला था। पिछले कई सालों से उसका एक विवाहिता से अफेयर था। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। महिला अपने पति करण और तीन साल की बेटी के साथ जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में रह रही है। योगेश दिल्ली से जयपुर अक्सर विवाहिता से मिलने के लिए आया करता था और वह दोनों चोरी छिपे मिला करते थे। कुछ वक्त पहले महिला के पति करण को अवैध संबंधों का पता चल गया। तब उसने योगेश को फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दी थी।

मंगलवार को योगेश बस में बैठकर जयपुर आया। सुबह 5 बजे वह विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा। पूर्व सूचना के कारण उसकी प्रेमिका भी स्टैंड पर पहुंच गई। दोनों की मुलाकात हुई, तभी विवाहिता का पति करण पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। योगेश व अपनी पत्नी को साथ देखकर करण ने आपा खो दिया। उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। योगेश ने बीच-बचाव की कोशिश की। इसी दौरान योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार दिए। चाकू के वार से योगेश का गला कट गया, तो करण उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि करण को शक था कि यह बेटी योगेश और उसकी पत्नी के नाजायज संबंधों से है। पिछले दिनों बच्ची का जन्मदिन था। तब योगेश बच्ची से मिलने जयपुर नहीं आ सका था। उसने महिला को 21 दिसंबर को सुबह जयपुर आने की बात कही थी।

Related posts

कोविड ग्रस्त विधायक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

admin

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति नियुक्त

Clearnews

1 विरासत है ऐतिहासिक गुलाबीनगर का परकोटा, दरबार स्कूल की जगह नई इमारत बनाने के लिए इसी परकोटे को ही ध्वस्त करने की कोशिश

admin