जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की अधिकतम दर (Rate) 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

गालरिया ने आदेश की कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

चिदंबरम के सीबीआई छापे पर भड़के गहलोत, सेवादल की गौरव यात्रा में कहा ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार’

admin

पत्रकार वार्ता (press conference) में मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने सरकार वापसी (return of the government) का खाका खींचा

admin

बीमारी से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज: डॉ. त्रेहन

admin