जयपुरमनोरंजन

जेकेके में वर्चुअल एग्जीबिशन ‘आर्ट्स ऑफ इंडियन ट्राइब्स’ शुरू

जयपुर। आदिवासी कलाओं के प्रसार के लिए जवाहर कला केंद्र (जेकेके) ने मंगलवार से फेसबुक लाइव पर ‘आर्ट्स ऑफ इंडियन ट्राइब्स वर्चुअल एग्जीबिशन लॉन्च की गई।

नई दिल्ली की क्राफ्ट एंड कम्युनिटी डवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह एग्जीबिशन 15 जून तक प्रदर्शित की जाएगी। राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने बताया कि इस एग्जीबिशन में 10 आर्टिस्ट की 35 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। आर्टिस्ट में अनिता बालू महसे, अनिता श्याम, गीता भैरया, ज्योति उईके आदि शामिल हैं। आम जनता के लिए यह पेंटिंग्स जेकेके की वर्चुअल गैलरीज में प्रदर्शित की गई, जिसे जेकेके की ऑफिशियल वेबसाइट http://jkk.artandculture.rajasthan.gov.inपर देखा जा सकता है।

जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गोंड, भील, वर्ली और मधुबनी सहित आदिवासी कलाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इससे आदिवासी कला के प्रसार की दिशा में काम करने से भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता बढ़ेगी। क्राफ्ट एंड कम्युनिटी डवलपमेंट फॉउंडेशन के चेयरमैन, संदीप भंडारी ने कहा कि ‘गोंडवाना आर्ट प्रोजेक्ट’ सीसीडीएफ की मध्य भारत के आदिवासी कारीगरों के उत्थान और मार्गदर्शन के लिए एक सामाजिक पहल है।

Related posts

राजस्थान रॉयल्स की मालिक कंपनी के साथ मिलकर जयपुर बनाया जाएगा स्पोर्टस हब

Clearnews

जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member)चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान

admin

एसीबी की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, एक अन्य अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार

admin