स्वास्थ्य

जयपुर में एक छात्रा नये स्ट्रेन से संक्रमित, 20 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी है

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी नये स्ट्रेन के मरीज का प्रवेश हो गया है। राजधानी के तिलकनगर इलाके में रह रही 18 वर्षीय छात्रा में इस नये स्ट्रेन के होने की पुष्टि हुई है। यह छात्रा करीब 20 दिन पहले ही इंग्लैंड से भारत लौटी है। छात्रा के परिवार के अन्य सदस्यों में नया स्ट्रेन नहीं पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले श्रीगंगानगर जिले में भी एक दंपती और उनके पांच वर्षीय बेटे में नये स्ट्रेन के लक्षण मिल चुके हैं। इस तरह प्रदेश मे नये स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है। उधर, ब्रिटेन से जयपुर लौटी छात्रा पहले से ही एकांतवास में रह रही है। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन के अनुसार छात्रा ब्रिटेन से दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जयपुर से 15 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें 11 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक की रिपोर्ट आनी शेष है।

Related posts

20 अक्टूबर से चलाया जाएगा ‘डेंगू मुक्त राजस्थान'(Dengue free rajasthan) अभियान (Campaign)

admin

मोटरसाइकिल रैली के जरिये मुहाना सब्जी मंडी में दिया ‘‘मास्क नहीं तो सब्जी नहीं’’ का संदेश

admin

प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस का पहरा, पास से ही होगा आवागमन

admin