स्वास्थ्य

जयपुर में एक छात्रा नये स्ट्रेन से संक्रमित, 20 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी है

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी नये स्ट्रेन के मरीज का प्रवेश हो गया है। राजधानी के तिलकनगर इलाके में रह रही 18 वर्षीय छात्रा में इस नये स्ट्रेन के होने की पुष्टि हुई है। यह छात्रा करीब 20 दिन पहले ही इंग्लैंड से भारत लौटी है। छात्रा के परिवार के अन्य सदस्यों में नया स्ट्रेन नहीं पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ रोज पहले श्रीगंगानगर जिले में भी एक दंपती और उनके पांच वर्षीय बेटे में नये स्ट्रेन के लक्षण मिल चुके हैं। इस तरह प्रदेश मे नये स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है। उधर, ब्रिटेन से जयपुर लौटी छात्रा पहले से ही एकांतवास में रह रही है। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन के अनुसार छात्रा ब्रिटेन से दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जयपुर से 15 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें 11 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक की रिपोर्ट आनी शेष है।

Related posts

गोविंद देव मंदिर में नहीं होगा मंगला और शयन झांकियों का दर्शन

admin

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्थापित होगी स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब, मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Clearnews

मिलावटखोरों पर कसेगी नकेल, शुरू होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

admin