जयपुर

आईपीएस एसोसिएशन (Indian Police Service Association) ने सुबह दी डीजी जेल ( Director General Jail) राजीव दासोत को विदाई और रात को भूपेंद्र कुमार दक पदोन्नत होकर बने डीजी जेल

राजस्थान में महानिदेशक जेल ( Director General Jail) राजीव दासोत को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी एसोसिएशन (Indian Police Service Association) ने बुधवार, 30 जून को सुबह पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी। राजस्थान के महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर और एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने समारोह में पधारने पर दासोत को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

भूमेंद्र कुमार दक, डीजी जेल

इसके बाद रात को भूपेंद्र कुमार दक को भारतीय पुलिस सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस की वेतन श्रृंखला से महानिदेशक पुलिस की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया। इसके साथ ही उनका दासोत की सेवानिवृत्ति से डीजी जेल के रिक्त हुए पद पर पदस्थापन भी किया गया है।

लाठर ने दासोत को परफेक्शनिस्ट बताते हुए कहा कि वे सभी विषयों पर समृद्ध जानकारी रखते हैं।  उनकी सेवानिवृत्ति एक तरह से एक संस्था की सेवानिवृत्ति है। दासोत ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक तरह से जीवन की दूसरी इनिंग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर हमे अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। नियमित व्यायाम और उचित खानपान हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।

इस मौके पर सोनी ने दासोत से मिले स्नेह की चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव भरपूर ऊर्जा से ओतप्रोत रहते हैं और उनसे अनेक बातें सीखी जा सकती है। लाठर और सोनी ने दासोत को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिरिक्त महानिदेशक राजीव शर्मा ने समारोह का संचालन किया। समारोह में महानिदेशक होमगार्ड्स उत्कल रंजन साहू, अतिरिक्त महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक (अब डीजी जेल) , उमेश मिश्रा व नीना सिंह  सहित वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।

Related posts

युवा सपने देखें और लक्ष्य बनाएं, हम आपके साथ हैं-गहलोत

admin

जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर महंत की पुत्रवधु ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

admin

विधानसभा के घेराव को लेकर निकली भाजपा पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार, बेरिकेट से गिरने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घायल, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बेरिकेट उखाड़े

admin