जयपुरराजनीति

आगे की रणनीति बनाने में जुटी रही भाजपा

जयपुर। कांग्रेस द्वारा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही भाजपा ने आगे की रणनीति बनानी शुरू कर दी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई, जिसमें वरिष्ठ नेताओं के साथ रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल रहे। बैठक में शुरू में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने करीब एक घंटा गुप्त मंत्रणा की।

बाद में बेनीवाल भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक समाप्ति के बाद सभी नेताओं ने दावा किया कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है। गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सदन में बहुमत साबित करें। पूनिया ने कहा कि हमारी रणनीति साफ है, सबसे पहले गहलोत सरकार को अल्पमत में होने के कारण सत्ता से बाहर करना और राज्य की जनता अपराध से मुक्त करने पर काम किया जाएगा। बुधवार को भी पार्टी पदाधिकारी आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

Related posts

राहुल के दौरे की नहीं, जैसलमेर में हुई थी बिहार के विधायकों की बाड़ाबंदी की तैयारी!

admin

Rajasthan: चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई और आधारभूत रख-रखाव के लिए चलेगा अभियान, सुधार नहीं होने पर संस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी होगी तय

Clearnews

डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए जयपुर लाया गया

admin