जयपुरताज़ा समाचार

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपनी सभी कार्यकारिणी भंग की, नये सिरे से होगी गठित

जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में अपनी सभी कार्यकारिणीयों को भंग कर दिया है। इसके बाद अब चुनावी साल से पहले संगठन को नए सिरे से तैयार करने का फैसला किया है। जयपुर में आयोजित सम्मेलन में तय किया गया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पार्टी की ओर से तीन महीने का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा।

आप राजस्थान के नए प्रभारी विनय मिश्रा ने प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला लेवल तक की सभी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की है। अब नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा रविवार को की गई। आप ने जयपुर के सम्मेलन से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने डिजिटल मेंबरशिप अभियान भी शुरू किया है।

कार्यकर्ता करते हैं केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणियां
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सीख दी कि अब अनुशासनहीन लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। पार्टी में कई कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ कमेंट करते रहते हैं। हमारे खिलाफ तो लिख दो कोई बात नहीं लेकिन पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी लिख देते हैं। अनुशासनहीनता करने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति को आप बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे किसी साथी की हमें जरूरत नहीं है।

दिल्ली की द्वारिका सीट से विधायक राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कल ही चुनाव होने वाले है। इस सोच के साथ राजस्थान में आप कार्यकर्ता काम करेंगे। तीन महीने का विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर प्रभारी होंगे। राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे। सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के दौरान लाठी भी खानी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब में पार्टी की जीत के बाद राजस्थान में कार्यकर्ताओं में उत्साह है और नए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

मिश्रा ने कहा कि गहलोत सरकार ने बेरोजगार युवाओं से धोखा किया। आज राजस्थान में बेरोजगारी की दर 32 फीसदी हो चुकी है। प्रदेश में ईमानदार पार्टी की जरूरत है, जो शिक्षा की बात करे, जो स्वास्थ्य की बात करे, बिजली की बात करे, पानी की बात करे, महिलाओं के समाज की बात करे, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की बात करे।

Related posts

अधिवक्ता की आत्मदाह के बाद हुई मौत पर जयपुर में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और रास्ता जाम

admin

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin

राजस्थान में लागू त्रिस्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन (lockdown) में हेल्थ प्रोटोकॉल (Health Protocal) उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही

admin