दिल्लीधर्म

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न !

अबूधाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उ‌द्घाटन किया। उ‌द्घाटन से पहले उन्होंन अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी किया।
पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है। पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे। ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था।
अबूधाबी का यह पहला हिंदू मंदिर है। यह राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित हुआ है। यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है। मंदिर 27 एकड़ में बना है जो 108 फुट ऊंचा है। इस मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है। अबू धाबी स्थित मंदिर का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया तो उस समय दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं। अभिनेता अक्षय कुमार भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे।

Related posts

‘मेरी पत्नी को निर्वस्त्र करके 120 गुंडों ने पीटा…’ कश्मीर में तैनात सेना के जवान ने वीडियो जारी कर बयां किया दर्द

Clearnews

नौतपा यानी प्रचंड गर्मी के दिन शुरू लेकिन इससे पहले ही गर्मी से तीन राज्यों में 11 की और बरसात से केरल में सात की मौत..

Clearnews

‘बच्चियों ने रोते हुए फिल्म छोड़ दी…’ संसद में महिला सांसद ने ‘एनिमल’ की बखिया उधेड़ी

Clearnews