दिल्लीधर्म

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न !

अबूधाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उ‌द्घाटन किया। उ‌द्घाटन से पहले उन्होंन अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी किया।
पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है। पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे। ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था।
अबूधाबी का यह पहला हिंदू मंदिर है। यह राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित हुआ है। यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है। मंदिर 27 एकड़ में बना है जो 108 फुट ऊंचा है। इस मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है। अबू धाबी स्थित मंदिर का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया तो उस समय दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं। अभिनेता अक्षय कुमार भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे।

Related posts

एनपीएस में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार

Clearnews

महिला दिवस पर डॉ लता सुरेश को विशेष जूरी पुरस्कार श्रेणी में संचार विशेषज्ञ पुरस्कार

Clearnews

आम आदमी पार्टी को लगा सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका, पार्टी कार्यालय 15 जून तक खाली करना ही होगा..!

Clearnews