आर्थिकदिल्ली

आज से लगातार पांच दिनों तक रहेगी बैंकों में छुट्टी

मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है। ऐसे में कई राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके साथ ही आज 13 जनवरी को दूसरे शनिवार और 14 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 16 और 17 जनवरी को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार और दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों में लगातार पांच दिन तक छुट्टी रहेगी। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो आपके पास आज आखिरी मौका है।
बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है। ऐसे में लंबे वक्त तक बैंकों में अवकाश होने पर ग्राहकों को असुविधा का सामना करना करना पड़ता है। इस कारण किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है। इससे आप इसके अनुसार ही बैंक जाने की प्लानिंग कर लें। हम आपको बता रहे हैं कि अगले हफ्ते बैंक किन-किन राज्यों में कितने दिन बंद रहेंगे।
अगले हफ्ते इन राज्यों में रहेगी छुट्टी
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार
14 जनवरी, 2024- रविवार
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंकों बंद रहने वाले हैं।
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा।
17 जनवरी, 2024- चेन्नई में बैंक बंद रहने वाला है।
21 जनवरी, 2024- रविवार
22 जनवरी, 2024- इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक में अवकाश रहने वाला है।
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
27 जनवरी, 2024- चैथे शनिवार
28 जनवरी, 2024- रविवार
लंबे छुट्टियों में कैसे पूरा करें काम
कल यानी 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी 2024 तक दूसरे शनिवार, रविवार, मकर संक्रांति, माघ बिहू, तिरुवल्लुवर दिवस आदि त्योहारों के कारण बैंक लगातार पांच दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको इस बीच में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना है तो आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Related posts

दिनेश कुमार त्रिपाठी ने 26वें भारतीय नौसेना प्रमुख का पहले पदभार संभाला, हिंदी में उद्बोधन दिया और फिर अपनी मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Clearnews

पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी बनीं गीतिका श्रीवास्तव

Clearnews

तैयार हो गया ब्रह्मोस मिसाइल का नया वर्जन, सफल रहा टेस्ट

Clearnews