क्राइमजयपुरताज़ा समाचार

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को परेशान करने और रुपयों की मांग करने का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में अजमेर के निकट ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने और जिस युवती के नाम से आई बनाई उसे बदनाम करने की कोशिश करने तथा आईडी बंद करने के लिए रुपयों की मांग करने वाले आरोपी रितेश आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह भीलवाड़ा के थाना सुभाषनगर का  निवासी  है।

       अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी 2021 को पीड़ित युवती ने एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर लगी डीपी की हूबहू फोटो लगाकर उसके नाम से दूसरी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आरोपी लगातार परेशान कर रहा है। वह पीड़ित युवती को बदनाम करने के लिए प्रोफाइल फोटो पर अमर्यादित टिप्पणी करता है। इंस्टाग्राम आईडी बंद करने के लिए रुपयों की मांग भी कर रहा है। रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराडा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

      गठित टीम ने तकनीकी सहायता से सोमवार को आरोपी को डिटेन कर उसका मोबाइल जब्त किया। पूछताछ व अनुसंधान के बाद मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे ब्यावर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Related posts

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

जयपुर शहर के आस-पास की वन भूमियों को ईको-टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित

admin

राजस्थान (Rajasthan) में 6 करोड़ 10 लाख (6.10 crore) से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण (Vaccination)

admin