ताज़ा समाचारभरतपुर

मूक बधिर व दिव्यांग नाबालिग बालिका के साथ हुई दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार

मूक बधिर व दिव्यांग बालिका के साथ हुई दरिन्दगी का आरोपी गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह नगला देविया निवासी थाना रूपबास को गिरफ्तार कर लिया गया है। भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा थाना रूपवास में नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग बालिका के साथ हुई दरिन्दगी को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी को जल्द-जल्द गिरफतारी के निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी बयाना अजय के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना रूपवास भोजाराम द्वारा 20 मार्च 2022 को घटित हुई घटना के क्रम में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह निवासी नगला देविया थाना रूपबास को गिरफतार किया गया है।
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2022 को नगला देविया थाना रूपवास निवासी एक महिला ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि मेरी नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग पुत्री के साथ नगला देविया के ही गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह द्वारा बलात्कार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना रूपवास पर धारा 376(2) (1), 452 भादसं व 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना रूपवास भोजाराम पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया।
अनुसंधान के दौरान पीड़ित नाबालिग का मेंडिकल मुआयना कराया जाकर बालकल्याण समिति भरतपुर के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई पूर्ण की गईं। पीड़ित को मूक बधिर विशेषज्ञों के माध्यम से अनुसंधान में गति दी गई। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भरतपुर की चल इकाई की मदद लेते हुए अन्य कई तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए तत्परता से अनुसंधान कर आरोपी के विरुद्व पोक्सो एक्ट का अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी गोपाल कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है। अब अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रहीं है। पीडित के सैम्पल परीक्षण के लिए एफएसएल भिजवाये गये हैं।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) कर्मियों (Employees) के लिए राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) योजना लागू

admin

साइबर ठगों से वसूले गये लूट के 4.32 लाख रुपये पीड़ितों को दिलवाये

admin