मनोरंजन जगतमुम्बई

नेता-अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती

एक्टर-पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया। कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में मिथुन का इलाज हो रहा है। कई डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है।
10 फरवरी की सुबह खबर आई कि मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती हुए हैं। कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मिथुन को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब अस्पताल की ओर से एक स्टेटमेंट जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि मिथुन हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।
एक्टर-पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया। कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में मिथुन का इलाज हो रहा है। कई डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है। वो बेहतर कर रहे हैं और पूरी तरह से कॉन्शियस हैं। हालांकि, उन्हें थोड़ी कमजोरी है वो भी बॉडी के निचले हिस्से में।
डॉक्टर्स ने जारी किया हेल्थ अपडेट
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। इसपर खुशी जाहिर करते हुए मिथुन ने कहा था- ये पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है। ये बहुत अद्भुत और अलग अहसास है। मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है।

Related posts

IPL के ताज़ा हॉट टॉपिक रहे हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, यहाँ देखें IPL की किस टीम में कौन सा प्लेयर

Clearnews

इंटरनेट सेंसेशन,मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडेय की कैंसर से हुई हुई मृत्यु , मात्र 32 साल थी उम्र

Clearnews

‘ओपेनहाइमर’ ने जीता इस साल का ऑस्कर पुरस्कार, किलियन मर्फी रहे बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस सम्मान से नवाजी गयीं

Clearnews