अदालतदिल्ली

निर्भया के आरोपियों का केस लड़ने वाले अधिवक्ता एपी सिंह कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले के आरोपी संजय रॉय का केस लड़ेंगे बशर्ते…

कई बार जघन्य अपराधों के मामलों में अधिवक्ता समुदाय अड़ जाता है कि वो आरोपी या आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा। लेकिन, एक अधिवक्ता इस मामले में अलग हैं और वो अदालती न्याय के लिए जघन्य आरोपियों के पक्ष मे मामले की पैरवी करने को सरलता से तैयार रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय प्रकाश सिंह ऐसे ही अधिवक्ता हैं। कोलकाता आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर बिटिया के रेप और मर्डर मामले में उन्होंने कहा है कि यदि उनका कहा जाता है तो वे मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के पक्ष में केस लड़ सकते हैं।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु लेडी डॉक्टर से रेप और उसके मर्डर का आरोपी संजय रॉय की पैरवी करने को अधिवक्ता तैयार नहीं है। देश भर में आमजन की इस मामले को लेकर नाराजगी है और अधिवक्ता वर्ग ने भी अपनी भावना से देश को अवगत करा दिया है। लेकिन, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय प्रकाश सिंह कोलकाता में डॉक्टर के संग रेप और उसके मर्डर के आरोपी संजय रॉय का केस लड़ने को तैयार हैं। न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में एपी सिंह ने कहा है कि अगर संजय रॉय की तरफ से मुझसे संपर्क किया जाता है तो मैं अदालत में उसका पक्ष रखने के लिए तैयार हो सकता हूं।
उल्लेखनीय है कि एपी सिंह साल 2012 में निर्भया केस में और साल 2020 में हाथरस गैंगरेप के आरोपियों के पक्ष में केस लड़ चुके हैं। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और पिछले दिनों हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत मामले में ‘भोले बाबा’ के पैरवी के लिए भी खड़े हो गए थे। निर्भया के आरोपियों की पैरवी करने पर एपी सिंह को वकीलों की भी आलोचना का सामना करना पड़ा था। एपी सिंह का निर्भया पर दिए एक बयान भी विवादों में रहा था, जिसमें उन्होंने निर्भया के चरित्र पर सवाल उठाया था।
एपी सिंह लड़ेंगे आरोपी संजय रॉय का केस?
एपी सिंह कोलकाता के आरजी कार डॉस्पिटल के लेडी डॉक्टर पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने कहा कि आरोपी को भी वकील रखने का अधिकार है। वे कहते हैं, ‘केस तो लडेंगे ये. बिना लड़े कैसे प्रोसीड करेंगे..? देखिए आरोपी को अगर डिफेंस का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा तो उसके साथ ऐसा हो जाएगा… लोगों की भावनाएं हैं कि यह दरिंदा है। अमानवियता इसने किया है। कोई कसर छोड़ी नहीं है। इसको डिफेंस करने की जरूरत या बचाना नहीं चाहिए. यह समाज के लिए नासूर है। कभी भी समाज के लिए गलत हो सकता है। आज इसको मार दिया कल किसी और को करेगा. छूटकर भी क्या करेगा और बचकर भी क्या करेगा? इसलिए इसको ऐसे छोड़ दो।.’
न्यूज 18 हिंदी के इस स्पष्ट वाल पर क्या आप संजय रॉय का केस लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में सिंह कहते हैं, नहीं अभी नहीं. आगे बढ़कर मैं क्यों लडूंगा। पहले लोग आएंगे. हां उसके परिवार वाले आएंगे आकर मिलेंगे और बताएंगे तबकी तब देखी जाएगी। देखिए परिवार वाले अगर संपर्क करेंगे तो फिर सोचेंगे।’

Related posts

नहीं मिली केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से राहत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे..मामले की सुनवाई 23 अगस्त को

Clearnews

दिल्ली-नोएडा में तीन दिनों तक प्रदूषण का रेड अलर्ट! आखिर कब मिलेगी जहरीली हवा से राहत, मिल गया जवाब

Clearnews

पेटीएम ऐप पर यूपीआई जारी रखने के लिए 4-5 बैंकों से मिलाना होगा हाथ

Clearnews