जयपुर

आगरा रोड पर इकोलॉजिकल जोन (ecological zone) में जेडीए (JDA) स्वामित्व की भूमि को कराया अतिक्रमण (Encroachment) मुक्त

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड ईकोलोजिकल जोन (ecological zone) स्थित केशव विद्यापीठ चौराहा, जामडोली में करीब आधा बीघा जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि, आम रास्ता व सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर अतिक्रमण (encroachment) हटाया।

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में ईकॉलोजिकल जोन आगरा रोड़ केशव विद्यापीठ चौराहा, जामड़ोली के खसरा नंबर 717 मुख्य रोड़ पर करीब आधा बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध दुकाननुमा नव निर्माण व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ के साथ प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-10 और प्रवर्तन दस्ते ने जयसिंहपुरा खोर मानबाग के पास ओम शिव कॉलोनी में आम रास्ते पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से करीब 10 वर्ष पूर्व बनाए गए शौचालय, बाथरूम आदि अवैध निर्माण को भी हटाया गया। इसमें ब्रहमपुरी थाने के जाप्ते का भी सहयोग लिया गया और जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त कर आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

दस्ते द्वारा आगरा रोड़ जामड़ोली में खसरा नं. 717 के सामने अवैध रूप से डी.पी.सी. भरकर बनाई जा रही 5 दुकानों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 4, 9 व पुलिस थाना ब्रहमपुरी, आमेर सर्किल का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड के सहयोग से कार्रवाई की गई।

Related posts

कोटा ताप विद्युत गृह (Kota thermal power station) की यूनिट 6 में देर रात तक उत्पादन आरंभ, कोल इंडिया (Coal India) से न्यूनतम 10 रेक प्रतिदिन डिस्पेच की मांग

admin

Rajasthan: कार्मिकों के लिए भजनलाल सरकार का आदेश, बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे

Clearnews

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

admin