जयपुर

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) की घंटाघर पुलिस ने मंगलवार रात को क्षेत्र के मोचीवाड़ा के निकट एक लग्जरी कार से तीन लोगो को पकड़ कर उनके कब्जे से 1.48 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की है। कार सवार प्रताप सिंह व शंकर एक नाबालिग के साथ यह रकम हवाला (hawala) कारोबारी के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई रकम उन्होंने उदयपुर की धानमंडी के एक हवाला एजेंट से ली थी।

कार की पीछे वाली सीट के नीचे खास जगह बना कर दो हजार व पांच सौ रुपए के नोटों के दस बण्डल छिपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि हवाला का मामला सामने आने के बाद उन्होने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद का हवाला कारोबारी पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क चलाता है। पकड़े गए लोग उसके उदयपुर जिले के एजेंट थे।

Related posts

पुरातत्व विभाग की कार्यशैली से नाराज मुख्यमंत्री ने इस बजट में स्मारकों के लिए कुछ नहीं दिया

admin

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान में 887 लीटर घी सीज

Clearnews

51 जिला परिषद (Jila Parishad) सदस्यों एवं 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों के चुनाव (Election) की लोक सूचना जारी, 16 अगस्त, अपराह्न 3 बजे तक भरे जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

admin