जयपुर

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) की घंटाघर पुलिस ने मंगलवार रात को क्षेत्र के मोचीवाड़ा के निकट एक लग्जरी कार से तीन लोगो को पकड़ कर उनके कब्जे से 1.48 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की है। कार सवार प्रताप सिंह व शंकर एक नाबालिग के साथ यह रकम हवाला (hawala) कारोबारी के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई रकम उन्होंने उदयपुर की धानमंडी के एक हवाला एजेंट से ली थी।

कार की पीछे वाली सीट के नीचे खास जगह बना कर दो हजार व पांच सौ रुपए के नोटों के दस बण्डल छिपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि हवाला का मामला सामने आने के बाद उन्होने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद का हवाला कारोबारी पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क चलाता है। पकड़े गए लोग उसके उदयपुर जिले के एजेंट थे।

Related posts

निजी अस्पताल नजदीकी गेस्ट हाउस से एमओयू(MOU) कर बना सकते हैं कोविड केयर सेन्टर

admin

राजस्थानः मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला, शहरी कच्ची बस्तियों का नियमन और बड़ी संख्या में छात्रावास बनाने के लिए भूमि आवंटन नीति में संशोधन..!

Clearnews

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों का जलवा, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण, नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (Noida DM Suhas Yathiraj) ने रजत और मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

admin