जयपुर

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) की घंटाघर पुलिस ने मंगलवार रात को क्षेत्र के मोचीवाड़ा के निकट एक लग्जरी कार से तीन लोगो को पकड़ कर उनके कब्जे से 1.48 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की है। कार सवार प्रताप सिंह व शंकर एक नाबालिग के साथ यह रकम हवाला (hawala) कारोबारी के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई रकम उन्होंने उदयपुर की धानमंडी के एक हवाला एजेंट से ली थी।

कार की पीछे वाली सीट के नीचे खास जगह बना कर दो हजार व पांच सौ रुपए के नोटों के दस बण्डल छिपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि हवाला का मामला सामने आने के बाद उन्होने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद का हवाला कारोबारी पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क चलाता है। पकड़े गए लोग उसके उदयपुर जिले के एजेंट थे।

Related posts

कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, रैली निकालकर दी गिरफ्तारी

admin

दोपहर बाद पौने 4 बजे मौसम में अचानक बदलाव: राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बरसात से कहीं मौसम सुहाना तो कहीं फसलों को नुकसान

admin

होर्डिंगफाड़ राजनीति (Politics of Hoardings tearing): नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर के जन्मदिन के होर्डिंग फाड़े (Torn)

admin