जयपुर

अहमदाबाद (Ahmedabad) ले जाए जा रहे हवाला (hawala)के 1.48 करोड़ उदयपुर (Udaipur)में पकड़े, तीन गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur) की घंटाघर पुलिस ने मंगलवार रात को क्षेत्र के मोचीवाड़ा के निकट एक लग्जरी कार से तीन लोगो को पकड़ कर उनके कब्जे से 1.48 करोड़ रुपए की हवाला रकम जब्त की है। कार सवार प्रताप सिंह व शंकर एक नाबालिग के साथ यह रकम हवाला (hawala) कारोबारी के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई रकम उन्होंने उदयपुर की धानमंडी के एक हवाला एजेंट से ली थी।

कार की पीछे वाली सीट के नीचे खास जगह बना कर दो हजार व पांच सौ रुपए के नोटों के दस बण्डल छिपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि हवाला का मामला सामने आने के बाद उन्होने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अहमदाबाद का हवाला कारोबारी पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क चलाता है। पकड़े गए लोग उसके उदयपुर जिले के एजेंट थे।

Related posts

अमूल्य धरोहरों से वंचित होगा राजस्थान, पुरा सामग्रियों का संरक्षण नहीं अब होगा अपलेखन, 5 महीने से सड़ चुकी सामग्रियों पर उगे मशरूम

admin

राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग का ‘गुड टच-बैड टच‘ पर चलेगा बड़ा अभियान, जयपुर में शुक्रवार को ‘मास्टर ट्रेनर्स‘ की राज्य स्तरीय कार्यशाला से होगा आगाज

Clearnews

राजस्थान में 18 मेडिकल स्टोर व 25 किराना दुकानों का निरीक्षणः 10 पल्स ऑक्सीमीटर सहित एन-95 मास्क जब्त, 14 दुकानदारों पर लगाई 55 हजार रुपये की पेनल्टी

admin