जयपुर

राजस्थान दौरे पर आएंगे ऐआईसीसी जनरल सेक्रेटरी अजय माकन, करेंगे राजनीतिक नियुक्तियों और ओवैसी पर चर्चा

जयपुर। गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ से पूर्व प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि माकन इस दौरान प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और ओवैसी की राजस्थान में दस्तक पर चर्चा कर सकते हैं, ऐसे में उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आचार संहिता हटने के बाद कांग्रेस में बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में माकन अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच सेतु का काम करेंगे और यह देखेंगे कि नियुक्तियों को लेकर दोनों गुटों के बीच फिर से कोई नई तकरार नहीं हो जाए। इस दौरान वह प्रदेश में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी पूरी खबर लेंगे।

कुछ समय पूर्व ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में स्पष्ट कर दिया था कि संगठन व राजनीतिक नियुक्तियों में सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले खेमे को तरजीह देने के मूड में नहीं है। इस संबंध में गहलोत की ओर से जारी वीडियो के बाद प्रदेश और देश की सभी मीडिया ने खबरें प्रकाशित की थी कि गहलोत ने फिर से भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं।

जबकि सिर्फ क्लियर न्यूज ने सबसे पहले ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बर्खास्त मंत्रियों को स्पष्ट संदेश, अब नहीं मिलेगी मंत्रीमंडल में जगह ‘खबर प्रकाशित कर बताया था कि अशोक गहलोत का इस वीडियो के जरिए पायलट खेमे को स्पष्ट संदेश था कि उन्हें मंत्रीमंडल या राजनैतिक नियुक्तियों में जगह नहीं मिल सकती है। क्लियर न्यूज में खबर प्रकाशित होने के बाद पायलट ने दिल्ली में आलाकमान के सामने गहरी आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद माकन को भी स्पष्टीकरण देना पड़ा था कि आलाकमान पायलट खेमे को नजरअंदाज नहीं करेगा।

Related posts

शीतलहर और घने कोहरे के चलते जयपुर कलेक्टर ने 13 जनवरी तक स्कूलों में की छुट्टी की घोषणा

Clearnews

कनिष्ठ सहायक भर्ती में 603 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी

admin

छोटी—बड़ी चौपड़ से हटाए गए मंदिरों के पुन: निर्माण की उठ रही मांग

admin