जयपुरताज़ा समाचार

हवाई फायरिंग (Air firing) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दुश्मनों में दहशत फैलाने और आसपास के लोगों पर रौब दिखाने के लिए किया था फायर

मोहल्ले में रौब दिखाने के लिए अपने ताऊ की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर (Air firing) कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंदा महाराज की पुलिया के पास रहने वाले दो युवक संजू गुर्जर पुत्र कालू लाल व मिहिर सेन उर्फ मीनू पुत्र अनिल सेन तथा मंगलपुरा निवासी कुलदीप उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप सिंह को हिरासत में ले लिया।

    झालावाड़ एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सअप पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे तीन युवक दोनाली बंदूक से सरे-आम फायर कर रहे थे और आस-पास की छतों पर लोग खड़े हुए थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी राजेश यादव के निर्देशन व सीओ झालावाड़ अमित कुमार निगरानी में थानाधिकारी कोतवाली बलवीर सिंह के नेतृत्व में गठित ने मुल्जिम संजू गुर्जर, कुलदीप उर्फ सोनू तथा मिहिर सेन उर्फ मीनू को गिरफ्तार किया।

    डॉ. सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार  संजू गुर्जर और कुलदीप उर्फ सोनू आपराधिक प्रवृत्ति के युवक है। संजु गुर्जर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोनाली टोपीदार बंदूक जब्त की गई जो उसके ताऊ के नाम से रजिस्टर्ड है। संजू गुर्जर व कुलदीप उर्फ सोनू के विरूद्व पूर्व में भी कई प्रकरण मारपीट, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती मांगने जैसी संगीन धाराओं में दर्ज हैं। डॉ.सिद्धू ने बताया कि फायर करने के सम्बन्ध में पुलिस ने संजू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी कई लोगो से दुश्मनी है। फायरिंग का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर दुश्मनों व लोगों में दहशत फैलाने के लिए अपलोड किया था।

Related posts

राजस्थान के बांसवाड़ा-नाथद्वारा, राजसमंद, बाड़मेर और उदयपुर बेल्ट में खनिज खोज के लिए होगा व्यापक एक्सप्लोरेशन

admin

जयपुर चौपाटियों पर किया जाएगा नववर्ष का स्वागत

admin

एमवी एक्ट पर पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

admin