कारोबारकृषिराजनीति

अकाली दल हुआ राजग से अलग

कृषि विधेयकों को लेकर है नाराज
चंडीगढ़ । कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल की केंद्र सरकार से नाराजगी बढ़ती ही जा रही है और इसी नाराजगी की वजह से उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह ने शनिवार को इस आशय की जानकारी मीडिया को दी। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह पार्टी के कई सदस्यों की ओर से निर्णय लिया गया है। अब यह औपचारिक हो चुका है कि गठबंधन टूट चुका है।
अकाली दल के बम
इससे पूर्व सुखबीर सिंह बादल ने कहा था, ‘ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान को एक एटॉमिक बम (परमाणु बम) से हिला दिया था। अकाली दल के एक बम ने (हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिला दिया है। ‘
बादल ने लोकसभा में भी किया था विरोध
लोकसभा में सुखबीर सिंह बादल ने साफ कहा था कि शिरोमणि अकाली दल इन कृषि विधेयकों का सख्त विरोध करता है। हर विधेयक, जो देश के लिए हैं, देश के कुछ हिस्से उसे पसंद करते हैं, कुछ हिस्सों में उसका स्वागत नहीं होता है, किसानों को लेकर आए इन तीन बिलों से पंजाब के 20 लाख किसान 30 हजार आढ़तिए, 3 लाख मंडी मजदूर और 20 लाख खेत मजदूर इससे प्रभावित होने जा रहे हैं।

Related posts

Hack 1 – Browse outside of the interest

admin

Suggestions on How to Write a Research Paper

admin

Online casino https://lucky88slot.org/lucky-88-free-play/ games Real cash

admin