अलवरजयपुर

अलवर (Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) का कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)10 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने गुरुवार को अलवर ( Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के एक कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ACB की अलवर प्रथम इकाई को को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके कृषि कनेक्शन के लिए नया ट्रांस्फार्मर जारी करने और विद्युत बिल की राशि कम करने की एवज में मालखेड़ा में जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आतुर गौड़ की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत पर एसीबी अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करा कर ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की गई और आतुर गौड़ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की जांच की जा रही है।

Related posts

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

admin

सोनिया—राहुल को ईडी के नोटिस के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला

admin