अलवरजयपुर

अलवर (Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) का कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)10 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने गुरुवार को अलवर ( Alwar) में जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के एक कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ACB की अलवर प्रथम इकाई को को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके कृषि कनेक्शन के लिए नया ट्रांस्फार्मर जारी करने और विद्युत बिल की राशि कम करने की एवज में मालखेड़ा में जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आतुर गौड़ की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत पर एसीबी अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करा कर ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की गई और आतुर गौड़ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की जांच की जा रही है।

Related posts

गौरक्षा (Cow protection)की दुहाई देने वाली पार्टी के बोर्ड ने उदयपुर में 227 गायों को मरने के लिए जंगल में छोड़ा, परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा सरकार कराएगी मामले की जांच

admin

भाजपा के जाट सांसदों और देश के उप राष्ट्रपति को नैतिकता के नाते अब पहलवानों के पक्ष में बोलने की जरूरतः हनुमान बेनीवाल

Clearnews

पर्यटन विभाग में महिला अधिकारियों का उत्पीड़न, अतिरिक्त निदेशक एपीओ

admin