जयपुरधर्म

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

रंगभरी एकादशी 20 मार्च को है। यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रंगभरी एकादशी पर कुछ खास उपाय करना न भूलें।रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2024) को आमलकी एकादशी भी कहते हैं। चलिए जानते हैं पंडित सनत कुमार खंपरिया से कि कब प्रारम्भ हो रही है इस साल की आमलकी एकादशी ,साथ ही इस पर क्या उपाय किए जाने चाहिए।

रंगभरी एकादशी 2024 मुहूर्त (Rangbhari Ekadashi 2024 Muhurat)

रंगभरी एकादशी प्रारंभ तिथि: 20 मार्च रात 00:21 मिनट पर

रंगभरी एकादशी समाप्ति तिथि: 21 मार्च रात 2:22 मिनट तक

आमलकी या रंगभरी एकादशी व्रत पारण के नियम
इस व्रत में अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है।
व्रत पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले कर लें।

व्रत पारण हरि वासर के वक्त नहीं करना चाहिए। आपको बता दें हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि को कहते हैं।

इस व्रत तोड़ने का सबसे अच्छा समय प्रातः काल का होता है।

Related posts

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी में विरासत से खिलवाड़ कर फंसे जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने टाउन हॉल पर लिखे स्लोगन पर पुतवाया नारंगी रंग, महापौर, निगम, एडमा और पुरातत्व विभाग के अधिकारी जवाब देने से बच रहे

admin

वैभव गहलोत प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष 30 अक्टूबर को पेश होंगे

Clearnews

अलवर (Alwar) दुष्कर्म की घटना पर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का रवैया (attitude) दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate) : अरुण चतुर्वेदी

admin