रंगभरी एकादशी 20 मार्च को है। यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रंगभरी एकादशी पर कुछ खास उपाय करना न भूलें।रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2024) को आमलकी एकादशी भी कहते हैं। चलिए जानते हैं पंडित सनत कुमार खंपरिया से कि कब प्रारम्भ हो रही है इस साल की आमलकी एकादशी ,साथ ही इस पर क्या उपाय किए जाने चाहिए।
रंगभरी एकादशी 2024 मुहूर्त (Rangbhari Ekadashi 2024 Muhurat)
रंगभरी एकादशी प्रारंभ तिथि: 20 मार्च रात 00:21 मिनट पर
रंगभरी एकादशी समाप्ति तिथि: 21 मार्च रात 2:22 मिनट तक
आमलकी या रंगभरी एकादशी व्रत पारण के नियम
इस व्रत में अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है।
व्रत पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले कर लें।
व्रत पारण हरि वासर के वक्त नहीं करना चाहिए। आपको बता दें हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि को कहते हैं।
इस व्रत तोड़ने का सबसे अच्छा समय प्रातः काल का होता है।