जयपुरधर्म

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

रंगभरी एकादशी 20 मार्च को है। यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रंगभरी एकादशी पर कुछ खास उपाय करना न भूलें।रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2024) को आमलकी एकादशी भी कहते हैं। चलिए जानते हैं पंडित सनत कुमार खंपरिया से कि कब प्रारम्भ हो रही है इस साल की आमलकी एकादशी ,साथ ही इस पर क्या उपाय किए जाने चाहिए।

रंगभरी एकादशी 2024 मुहूर्त (Rangbhari Ekadashi 2024 Muhurat)

रंगभरी एकादशी प्रारंभ तिथि: 20 मार्च रात 00:21 मिनट पर

रंगभरी एकादशी समाप्ति तिथि: 21 मार्च रात 2:22 मिनट तक

आमलकी या रंगभरी एकादशी व्रत पारण के नियम
इस व्रत में अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है।
व्रत पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले कर लें।

व्रत पारण हरि वासर के वक्त नहीं करना चाहिए। आपको बता दें हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि को कहते हैं।

इस व्रत तोड़ने का सबसे अच्छा समय प्रातः काल का होता है।

Related posts

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनी देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Kaur Sandhu) पर हर भारतीय (Indian) को नाज

admin

16 फरवरी, बसंत पंचमी पर वसुंधरा राजे खेमा कर सकता है शक्ति प्रदर्शन, आनन-फानन में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष पूनियां ने घोषित की प्रदेश कार्यसमिति

admin

सहायक वन संरक्षक (ACF) की रिपोर्ट ने खोली पोल, नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) में नहीं हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT/एनजीटी) के आदेशों (orders) की पालना

admin